Posts

Showing posts from June, 2012

नाच देखावै बन्दर, माल खाय मदारी

हमारे देश के 14 वरिष्ठ मंत्रियों के खिलाफ देश की जनाता का पैसा खाने का गम्भाीर आरोप लगा है। इनका क्या होगा। हमें इनसे कौन बचायेगा - सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। सदियों की ठंढी - बुझी राख सुगबुगा उठी , मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है ; दो राह , समय के रथ का घर्घर - नाद सुनो , सिंहासन खाली करो कि जनता आती है। जनता ? हां , मिट्टी की अबोध मूरतें वही , जाडे - पाले की कसक सदा सहनेवाली , जब अंग - अंग में लगे सांप हो चुस रहे तब भी न कभी मुंह खोल दर्द कहनेवाली। जनता ? हां , लंबी - बडी जीभ की वही कसम , " जनता , सचमुच ही , बडी वेदना सहती है। " " सो ठीक , मगर , आखिर , इस पर जनमत क्या है ?" ' है प्रश्न गूढ़ जनता इस पर क्या कहती है ?" मानो , जनता ही फूल जिसे अहसास नहीं , जब चाहो तभी उतार सजा लो दोनों में ; अथवा कोई दूधमुंही जिसे बहलाने के जन्तर - मन्तर सीमित हों चार खिलौनों में। लेकिन होता भूडोल , बवंडर उठते हैं , जन